11 सौ गरीब व विधवा महिलाओं को बांटा गया राशन, आगे भी जारी रहेगा यह कार्य

 होडल में श्री त्यागी मॉडर्न पब्लिक स्कूल में चौधरी सीताराम मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में शहर की 11 सौ गरीब व विधवा महिलाओं को राशन वितरित किया गया। इस मौके पर होडल क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व विधायक उदयभान मुख्य अथिति के रूप में मौजूद रहे। ट्रस्ट के संयोजक उदय सौरोत ने कहा कि आज कोरोना काल में गरीब लोगों को खाने के लाले पड़े हुए हैं, इसी को लेकर उन्होंने अपने पिता की याद में गरीब लोगों को राहत दी है। होडल के पुरानी जीटी रोड स्थित श्री त्यागी मॉडर्न पब्लिक स्कूल में चौधरी सीताराम मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में कोरोना महामारी काल में सेवा आहार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले कोरोना महामारी काल के गाल में गई आत्माओं की शांति के दो मिनट का मौन रख कर महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए प्रार्थना भी की गई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक उदयभान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर होडल शहर की विभिन्न पट्टियों से विधवा महिला परिवारों को सेवा आहार राशन वितरित किया गया।

मुख्य अतिथि उदय भान वह कार्यक्रम के संयोजक उदय सिंह सौरोत के साथ सतपाल पहलवान, निरंजन सहित सैकड़ों अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विधवा महिलाओं को सेवा आहार राशन वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम से पूर्व शहर की सभी पार्टियों के लोगों का कार्यक्रम के संयोजक उदय सिंह सौरोत द्वारा फूल माला एवं स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में लोगों के बीच बोलते हुए पूर्व विधायक उदयभान ने कहा कि समाज मे लोगों मुसीबत के समय मदद करना ही सबसे बड़ी पूजा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन जो समर्थ लोग हैं सभी को करने चाहिए ताकि गरीब लोगों को कुछ मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि राहत सामग्री में आटा, दाल, मसाले, चीनी, सरसों का तेल, सर्फ, साबुन शामिल किए गए हैं। सेवा आहार वितरण के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई थी तथा सभी को आधार कार्ड के आधार पर सामग्री वितरित की गई। सामान वितरण को लेकर सुबह से ही विधवा महिला विद्यालय प्रांगण में एकत्रित होनी शुरू हो गई थीं।  संस्था के संयोजक उदय सिंह सौरोत ने कहा कि उनके पिता हर समय गरीब लोगों की मदद में काम करते थे और आज वह उनके बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी याद में आज इन गरीब व बेसहारा विधवा महिलाओं को सेवा आहार वितरण किया गया है ताकि इस कोरोना काल में इन गरीब लोगों को कुछ मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि इस कोरोना कि वजह से लोग बेरोजगार हो गए हैं। लोगों के काम धंधे बंद हो गए हैं, जिस वजह से लोगों को घर चलाने में कठिनाइयां आ रही हैं। इस राशन से इन गरीब लोगों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्य उनका लगातार जारी रहेगा।