जीवन को सार्थक बनाने के लिए भूखों को भोजन कराना निर्वस्त्र को वस्त्र देना जरूरी है -डॉ एमपी सिंह

0 29

फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ] अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने अपने ग्रांडसन यश सिंह के जन्मदिन पर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को दावत दी इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि मां सरस्वती और मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा सभी पर बनी रहनी चाहिए दुनिया भर के अमीर लोगों ने अपनी कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा कोविड-19 में पीड़ितों की भलाई व सहायता के लिए लगाया है तथा पुनीत व नेक कार्य करके अपने जीवन को सफल बनाया है देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने कहा कि दान देने से कभी धन कम नहीं होता है हमें देने की भावना रखनी चाहिए जब हम देते हैं तब हमारे अंदर यह भाव आता है कि हमारे पास प्रचुर मात्रा में धन है और वह विश्वास में तब्दील हो जाता है जो भी आप देते हैं वह मल्टीपल होकर आपके पास लौटता है आप कण भर देते हैं लेकिन मन भर वह आपके पास लौटकर आता है डॉ सिंह ने कहा कि दान देने से हमेशा मन को खुशी व संतुष्टि मिलती है लगता है कि कमाई का धन सही जगह जा रहा है जहां लोगों को जरूरत है जो व्यक्ति अपना धन समय और सहयोग दूसरों को देते हैं वह अन्य लोगों से अलग होते हैं और अन्य लोगों से बेहतर खुशी प्राप्त करते हैं तथा संतुष्ट भी रहते हैं इसलिए जन्मदिन शादी की सालगिरह है या अन्य त्यौहार पर हमें भूखों को भोजन यथाशक्ति कराना चाहिए और उनका अभिवादन भी करना चाहिए इस कड़ी में अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रतिदिन यथाशक्ति अनुसार खाने के पैकेट कोरोना संक्रमित मरीजों तथा उनके परिवारी जनों को बांट रहे हैं तथा सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए लोगों को मास्क लगाने बार बार साबुन से हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक कर रहे हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.