पाकिस्तान में शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर व्यक्ति ने युवती पर फेंका तेजाब

0 11

पेशावर : पाकिस्तान में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर 20 वर्षीय युवती पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि लाहौर के जौहर टाउन की निवासी मरयम बीबी मंगलवार को बाजार जा रही थी, तभी आरोपी ने उस पर तेजाब से हमला कर दिया। पीड़िता को जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि युवती का चेहरा, गला और हाथ बुरी तरह झुलस गए हैं। मरयम बीबी के पिता ने पुलिस को बताया कि उस पर उन्हीं के इलाके के मोहम्मद अहमद नामक शख्स ने हमला किया है। वह उनकी बेटी से शादी करना चाहता था। उन्होंने कहा, ‘‘ शादी से मना करने पर, अहमद ने उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी। मंगलवार को जब वह बाजार जा रही थी, तब अहमद ने उस पर तेजाब फेंक दिया और मौके से फरार हो गया।” लाहौर पुलिस के प्रमुख गुलाम महमूद डोगरी ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोषी को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया है। प्राथमिकी में आतंकवाद रोधी धाराएं भी जोड़ी गई हैं। पाकिस्तान में तेजाब हमलों की वारदात अधिक सामने आती हैं, खासकर पंजाब प्रांत में। ‘डॉन’ अखबार के अनुसार, पाकिस्तान में 1994 से 2018 के बीच 9,340 लोग तेजाब हमले का शिकार हुए। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.