जयपाल-जस्सी के एनकाउंटर पर कांग्रेसी नेता ने बांटे लड्डू, गैंगस्टरों को दी सख्त चेतावनी

0 23

लुधियाना : पंजाब के ख़तरनाक गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के एनकाउंटर पर कांग्रेसी नेता और कुल हिंद कांग्रेस समिति (किसान कांग्रेस) के राष्ट्रीय जॉइंट को-ऑर्डिनेटर गुरसिमरन सिंह की तरफ से लड्डू बांटे गए। कांग्रेसी नेता ने जिले के आरती चौंक में आम नागरिकों को लड्डू बांटे। इस मौके कांग्रेसी नेता ने कहा कि दोनों गैंगस्टरों के एनकाउंटर के लिए वह पंजाब और कोलकाता पुलिस को सैल्युट करते हैं। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर जयपाल भुल्लर और जसप्रीत सिंह जस्सी के एनकाउंटर के साथ जगरावां में 2 थानेदारों ने परिवारों को शांति मिलेगी। इसके साथ ही कांग्रेसी नेता ने पंजाब के बाकी गैंगस्टरों को सख़्त चेतावनी देते हुए कहा है कि वह जहां कहीं भी छिपे हो, पंजाब पुलिस को आत्म समर्पण कर दें, नहीं तो उनका हाल भी जयपाल भुल्लर और जसप्रीत जस्सी जैसा होगा। गुरसिमरन सिंह ने कहा कि उन्होंने लड्डू बांट कर इन गैंगस्टरों के एनकाउंटर की ख़ुशी मनाई है। उन्होंने कहा कि इन लोगों का यही हाल होना चाहिए था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.