युवती की गला काट कर हत्या, पिता ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के अहरौरा इलाके के इमलिया गांव में एक शादीशुदा युवती की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गयी। युवती के पिता ने दामाद द्वारा हत्या करने का शक जाहिर करते हुए थाने में रपट दर्ज करायी है । पुलिस सूत्रों के अनुसार चंदौली जिले के नौगढ गांव की निर्जलम की शादी राजेश पाल के साथ चार साल पहले हुई थी। बीती रात निर्जला की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गयी। घटना की जानकारी होने पर आज यहां पहुंचे निर्जला के पिता ने अपने दामाद राजेश पाल पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए अहरौरा थाने में रिपोटर् दर्ज करायी गयी है। पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही मोटर साइकिल की मांग की जा रही थी और बेटी को प्रताड़ति किया जाता था। हालांकि राजेश हत्या से इंकार कर रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पति को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है ।