बिहार में जुलाई से खुल सकते हैं शैक्षणिक संस्थान, शिक्षा मंत्री बोले- कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

0 4

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट हो रही है। इसे देखते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने शैक्षणिक संस्थान खुलने की संभावना जताई है। वहीं अगले महीने यानि जुलाई से बिहार में सभी स्कूल-कॉलेज खुल सकते हैं।
विजय चौधरी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि, “मौजूदा समय की तरह ही अगर कोरोना से हालात ऐसे ही सुधरते रहे तो जुलाई से शैक्षणिक संस्थान अपनी सामान्य क्लास फिर से शुरू कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा।” हालांकि, इस पर अंतिम फैसला क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिया जाएगा।  बता दें कि बिहार संक्रमण की दर दिन-प्रतिदन घट रही है। इसी कड़ी में 12 जून को राज्य में 432 नए पॉजिटिव मिले हैं तो इसी दौरान 1062 संक्रमित ठीक हुए हैं। राज्य के 38 में 31 जिलों में नए संक्रमितों की संख्या 20 या उससे कम रही। इसमें 19 जिले तो ऐसे हैं जहां 10 से भी कम संक्रमित मिले हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.