पुलिस की कार्रवाई, घर के अंदर घुसकर मोबाइल चुराने वाला आरोपी किया गिरफ्तार

गोहाना : गोहाना जिले के देवीपुरा में घर के अंदर घुसकर मोबाइल चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी  दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस प्रवक्ता जगजीत ने बताया कि 10 जून को पीड़ित राजेश ने थाने में शिकायत दी थी कि अज्ञात व्यक्ति ने घर के अंदर घुसकर मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। अधिकारी संजीव कुमार ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है।