जान से मारने की धमकी देने आरोपी के खिलाफ पत्रकार मोहन तिवारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

0 36

फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ] लघु सचिवालय नजदीक सेक्टर 12 फरीदाबाद कोर्ट परिसर स्थित कार्यालय में कार्यरत पत्रकार मोहन तिवारी जो बीते कुछ दिनों पूर्व अपने पैतृक गांव तमकुहीराज तहसील सेवरही विकास खण्ड थाना तरैया सुजान के चर्चित ग्राम सभा मठिया श्रीराम निवासी वरिष्ठ पत्रकार मोहन तिवारी को जान से खत्म करने की धमकी मिली जिसकी शिकायत पत्रकार मोहन तिवारी ने थाना तरैया सुजान से लेकर उप जिलाधिकारी को लिखित शिकायत दिये थे जिस पर जांच कर कार्यवाही करने का आदेश दिए गए साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,मुख्यसचिव, पुलिस महानिदेशक, मंडलायुक्त गोरखपुर, जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य को लिखित शिकायत पत्र भेज कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही को मांग किया हुआ था जिस पर स्थानीय थाना में आरोपी गामा तिवारी आदि के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्या है मामला

आपको बता दें कि लिखित शिकायत पत्र में मुख्य आरोपी गामा तिवारी व उसके लड़के आदि द्दारा जान से मारने धमकी दिए जाने की शिकायत दिया गया है शिकायत में लिखा है कि कुछ वर्षों पहले पत्रकार मोहन तिवारी की पिता रमशंकर तिवारी की हत्या उनके पट्टीद्दार गामा तिवारी आदि ने भूमि विवाद को लेकर जान से खत्म कर दिया था लेकिन केस चलने के उपरांत कुछ दिनों तक आरोपी गामा तिवारी शांत रहा लेकिन अब वह स्व रमाशंकर तिवारी की पुत्र पत्रकार मोहन तिवारी को फिर से भूमि विवाद को लेकर जान से खत्म करने की धमकी दे रहा है जबकि वह पहले भी उनके पिता की हत्या को अंजाम दे चुका है । आपको बता दें कि गामा तिवारी पहले भी पत्रकार मोहन तिवारी की जमीन दबंगई पूर्वक कब्जा कर चुका था लेकिन बाद में काफी मशकत के बाद जमीन छोड़ दिया था अब फिर से उनके जमीन को कब्जा किया हुआ है जिस पर पत्रकार मोहन तिवारी द्दारा विरोध किये जाने पर उनके पिता की तरह उन्हें भी जान से खत्म करने की धमकी दे रहा है जिस पर स्थानीय थाना द्दारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कार्यवाह अमल में लायी जा रही है। आपको बता दें कि आये दिन हो रहे पत्रकारों की मांगों व उनके साथ हो रहे बदसूलकी को लेकर पत्रकार मोहन तिवारी खुद ही पीड़ित पत्रकारों को न्याय दिलाने की मुहिम में सदैव लगे रहते है। विदित हो कि वरिष्ठ पत्रकार मोहन तिवारी दिल्ली एन सी आर फरीदाबाद में पत्रकारिता करते है साथ ही वह इंडियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया फरीदाबाद से अध्यक्ष भी है। इसके अलवां वह बढ़चढ़ कर सामाजिक कार्य भी करते रहते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.