असम-मणिपुर और मेघालय में महसूस किए गए झटके, भूकंप से कांपा पूर्वोत्तर भारत

6

पूर्वोत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। तीनों राज्यों में अलग-अलग समय पर भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1, 3.0 और 2.6 मापी गई है। यह भूकंप सोनितपुर (असम), चंदेल (मणिपुर), पश्चिम खासी हिल्स (मेघालय) में आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी है।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पश्चिम खासी हिल्स (मेघालय) में भूकंप के झटके सुबह 4.20 पर महसूस किए गए, यहां इसकी तीव्रता सबसे कम 2.6 मापी गई। सोनितपुर (असम) में तड़के 2.40 बजे भूकंप आया, यहां पर इसकी तीव्रता सबसे ज्यादा 4.1 मापी गई। वहीं चंदेल (मणिपुर) में देर रात 1.06 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, यहां पर तीव्रता 3.0 मापी गई है।  भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल की कोई खबर नहीं है।