1 सप्ताह से लापता युवक का शव नहर से बरामद, घर का अकेला चिराग था मृतक

पानीपत : पानीपत के एकता विहार कॉलोनी निवासी पवन नामक युवक का शव गोताखोरों ने दिल्ली पेर्लर नहर में खुबडू के पास किया बरामद। पवन घर का अकेला चिराग था। वह एक सप्ताह पहले दोस्तों के साथ नहाने गया था। तेज बहाव में गोहाना रोड बिंझौल के पास से दोस्त सोनू के साथ नहाते समय बह गये था। सोनू का शव पहले ही तलाश चुकी पुलिस। देर रात खुबडू के पास नहर में मिला पवन का शव। पानीपत के सामान्य हस्पताल में करवाया जा रहा पोस्टमार्टम।  बताया जा रहा है की पवन अपने घर का अकेला चिराग था, जिसकी मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम पानीपत के सामान्य हस्पताल में करवाया जा रहा है।