डॉन सिनेमा और साईं ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स

[मामेंद्र कुमार] बॉलीवुड की चर्चित ओटीटी प्लेटफॉर्म डॉन सिनेमा और साई ग्रुप अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में पिछले दिनों वीरा देसाई रोड(अंधेरी-पश्चिम) स्थित डॉन सिनेमा के कार्यालय में आयोजित निःशुल्क कोविड19 टीकाकरण कार्यक्रम में मुंबई के विभिन्न मीडिया समूहों से जुड़े 200 पत्रकारों का टीकाकरण किया गया। एंटरटेनमेंट जगत के पत्रकारों के लिए मुफ़्त COVID-19 टीकाकरण की व्यवस्था डॉन सिनेमा के स्वामी फ़िल्म निर्माता वितरक महमूद अली के द्वारा की गई थी। इस सफल आयोजन के प्रति उपस्थित सभी पत्रकारों ने अपना आभार प्रकट किया। इस अवसर पर श्री राहुल शेवाले (सांसद), डॉ खालिद शेख, निर्माता रंजीत शर्मा उपस्थित थे। इस मौके पर महमूद अली ने कोरोना काल में राज्य सरकार द्वारा जनहित में लिए गए निर्णयों की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य सरकार के सभी निकाय सर्वव्यापी महामारी कोरोना से निपटने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। परंतु आम आदमी का भी फर्ज़ है कि वो अन्य की भी सुरक्षा का ख्याल रखे और स्वयं भी कोरोनप्रोटोकॉल के दायरे में रहे। इस बात को ध्यान में रखते हुए डॉन सिनेमा के सभी सहकर्मी पूरी निष्ठा के साथ लंबे समय से पूरी बिरादरी को लाभान्वित करने के लिए इस दिशा में काम कर रहे हैं।अन्य संगठनों को भी इस दिशा में अग्रसर होना चाहिए। इससे लोगों के बीच सकारात्मक संदेश का संचार होगा। हमारी टीम आगे भी जीवन को पूर्व की भांति वापस सामान्य स्थिति में लाने के लिए जनहित में काम करती रहेगी।