लखनौर से सहारनपुर के लिए निकाली गई तिरंगा यात्रा

टपरी : ग्राम लखनौर में विशाल जुड़ की रिहाई को लेकर एक तिरंगा यात्रा लखनौर से सहारनपुर के लिए निकली गई और जिसके तहत एक ज्ञापन एसडीएम साहब तथा एक ज्ञापन डीएम सहारनपुर को तथा एक ज्ञापन पूर्व सांसद राघव लखनपाल जी को सौंपा गया जो भी माननीय प्रधानमंत्री जी तथा विदेश मंत्री के नाम था और सभी अधिकारीयो इसे संज्ञान में लेते हुए इस ज्ञापन को संबंधित अधिकारी को पहुंचाने का आश्वासन दिया