भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता सूरज सम्राट करेंगे मोहब्बत रंग लायेगी।

पटना : [मामेंद्र कुमार]अर्धांगिनी चर्चित अभिनेता सूरज सम्राट बहुत जल्द एक नई फिल्म करने वालें हैं।यह उनके करियर की नौवीं फ़िल्म होगी।जिसमें वे फिर से अपने चहेते दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे।यह फ़िल्म हैं मोहब्बत रंग लायेगी।जिसकी शूटिंग अगस्त में की जानी हैं।इस फ़िल्म को लेकर सूरज सम्राट बीतें दिन ही अनुबंधित किये गए।जबकि,भोजपुरी के चर्चित व लोकप्रिय अभिनेता संजय पांडे,अयाज़ खान,केके गोस्वामी,आनंद मोहन भी इस फ़िल्म के लिए अनुबंधित किये जा चुके हैं।जबकि,अन्य कलाकारों का चयन जारी हैं।फ़िल्म के प्री प्रोडक्शन का काम जोर शोर के साथ जारी हैं।अर्धांगिनी जैसी बेहतरीन पारिवारिक फ़िल्म करने के बाद इन्होंने सूरज दी रिवेंजर मैन,तेरी दुल्हन सजाऊँगी,हमदर्द,हत्यारा,किन्नर,दिल तुझकों पुकारें की।जो एक के बाद एक रिलीज की जाएगी।सूरज सम्राट की फिल्में अधिकतर पारिवारिक होती हैं।जिनमें मनोरंजन से भरपूर रोमांस,कॉमेडी,एक्शन व कर्णप्रिय मधुर गीत संगीत होती हैं। अगस्त में शूटिंग होने जा रही इस फ़िल्म के निदे॔शक चंदन कश्‍यप हैं।जिन्होंने बतौर एसोसिएट डायरेक्टर कई फिल्में की।लेकिन,यह बतौर निर्देशक यह उनकी डेब्यू फिल्म हैं।फ़िल्म के लेखक रामचंद्र सिंह कार्यकारी निर्माता संजय कुमार,संगीतकार अमन श्लोक व अभिषेक चौधरी,फाइट मास्टर मंसूर अली,मीडिया पार्टनर पॉलीवुड सिनेमा व पीआरओ रामचंद्र यादव और कुमार युडी हैं।