परिवार पर कुदरत का कहर : आकाशीय बिजली गिरने से पिता पुत्र की मौत

0 23

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के नगपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पिता पुत्र की मौत हो गई है। थानाध्यक्ष विश्व ज्योति राय ने बताया कि शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे तेज बरसात हो रही थी, उस दौरान अभिलाष (60वर्ष) तथा धनंजय अभिलाष मौर्य (35वर्ष) अपने बरामदे में अन्य लोगों के साथ बैठे हुए थे। उसी समय तेज आवाज़ के साथ बरामदे पर बिजली गिर गई और पिता पुत्र उसकी चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गयें।

उन्होंने बताया कि पिता-पुत्र की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई, शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.