पूरे देश में 450 से अधिक किसान संगठन राष्ट्रपति के नाम सौंपेंगे ज्ञापन: योगेन्द्र यादव

0 13

हिसार : किसान नेता योगेन्द्र यादव ने कहा कि 26 जून को एमरजेंसी दिवस मनाया जा रहा है। पूरे देश में 450 से अधिक किसान संगठन अपने अपने राज्यों की राजाधानी में जाकर किसानों का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम दिया जाएगा। योगेन्द्र यादव ने हिसार की जाट धर्मशाला में आयोजित प्रैस वार्ता में कहा कि हरियाणा के किसान पंचकुला में एकत्रित होगे बाद में चंडीगढ़ में पैदल मार्च किया जाएगा, सरकार रोकेगी तो किसान शांतिपूर्ण तरीके से बैठक कर रोष प्रदर्शन करके राज्य पाल की तरफ से राष्ट्रपति के नाम सौंपेंगे।

योगेन्द्र यादव ने कहा कि दिन रात हमे देखते हैं जो सरकार के खिलाफ बोले बीजेपी उसके साथ गलत व्यवहार कर रही है। योगेद्र यादव ने कहा कि हिसार में किसानों के साथ घटना हुई टोहाना घटना हुई गोल्डन डाबा मालिक को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 7 महीने से सरकार आंदोलन को खत्म करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार फर्जी किसान संगठन खड़ा करके किसान आंदोलन को कमजोर करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि आंदोलन के माध्यम से किसान खोया स्वाभिमान वापस लेना चाहते हैं।सरकार को किसानों को उनकी ताकत का अहसास करवाना है और आंदोलन से किसानों को एकता का परिचय देना है। उन्होंने कहा कि आज देश व लोकतंत्र बचाने की जिम्मेदारी किसानों व आम आदमी पर है ऐसे में अब किसान किसी के सामने नहीं झुकेगा। योगेद्र यादव ने कहा कि इस देश की किसी भी पार्टी के पास कोई क्षमता नहीं होती वह किसान आंदोलन खड़ा करके दिखाती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.