समर सिंह नीलम गिरी का वीडियो सांग “हरदिया के छापी” हुआ 30 मिलियन पार

21

पटना : [मामेंद्र कुमार] यूटयूब के बेताज बादशाह देसी स्टार समर सिंह और सेंसेशन गर्ल नीलम गिरी की जोड़ी आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है। जब यह दोनों सितारे वीडियो सांग “हरदिया के छापी” लेकर आए तो जैसे विस्फोट हो गया। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी द्वारा रिलीज समर सिंह और नीलम गिरी के इस वीडियो सांग ने 30 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है, जी हां इस गीत को अब तक 3 करोड़ लोगों का प्यार मिल चुका है। देसी स्टार समर सिंह का ब्लास्ट वीडियो सांग “हरदिया के छापी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज होते ही काफी वायरल हो गया है।

गौरतलब है कि यह वही सांग है जिसने सिर्फ 1 दिन में 2 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार किया था। 30 मिलियन व्यूज मिलने पर समर सिंह ने अपने फैन्स व दर्शकों का दिल से आभार जताया है।
इस गाने को बेहद भव्य ढंग से फ़िल्माया गया है, जिसमें समर सिंह के साथ सेंसेशन गर्ल नीलम गिरी बेहद खूबसूरत और आकर्षक नजर आ रही हैं।

Link –

क्वालिटी गानों को प्रमोट करने वाली म्यूज़िक कम्पनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने इस शानदार गीत के लिए जब समर सिंह के साथ सहयोग किया तो एक ग्रैंड वीडियो सांग बन कर दर्शकों के रूबरू आया। इस सांग को मिल रहे इतने शानदार रिस्पॉन्स से समर सिंह बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने अपने सभी फैन्स, दर्शकों और वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार का दिल से शुक्रिया अदा किया है।

इस गाने की लोकेशन यूनिक और ब्यूटिफुल है वहीं इसका पिक्चराइजेशन मेगा बजट के साथ हुआ है। इस वजह से यह सांग एक शानदार और यादगार विडियो सांग बन पाया है। इस वीडियो सांग में समर सिंह और नीलम गिरी की जोड़ी धमाल मचा रही है। गाने में जहां समर सिंह अपने विशेष अंदाज से मन मोह रहे हैं, वहीं नीलम गिरी पीले और पिंक ड्रेस में अपनी अदाओं से दर्शकों को मदहोश कर रही हैं। गाने को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गीत को समर सिंह और स्टार गायिका शिल्पी राज ने गाया है। इस गीत को लिखा है यादव राज ने जबकि संगीत तैयार किया है आर्या शर्मा ने। इसके वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडीटर दीपक पंडित हैं। नीलम गिरी ने इस गीत को 30 मिलियन व्यूज मिलने पर अपनी खुशी और उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स और समर सिंह के साथ यह सांग करना वास्तव में मेरे लिए एक सुखद अनुभव रहा है। मैं सभी फैन्स, दर्शकों और वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स का आभार व्यक्त करती हूं कि इस गाने को बेशुमार प्यार दिया जा रहा है।