वैज्ञानिकों पर भरोसा करें, खिलाड़ियों का मनोबल बढाएं… मन की बात में पीएम मोदी ने दिए ये मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता को संबोधित किया। सबसे पहले उन्होंने  मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही कोरोना से उन्हे हमसे छीन लिया है। । यह उनका 78वां संबोधन है।

पीएम मोदी का संबोधन

  • जब बात Tokyo Olympics की हो रही हो, तो भला मिल्खा सिंह जी जैसे legendary athlete को कौन भूल सकता है।
  • कुछ दिन पहले ही कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया।
  • जब वे अस्पताल में थे, तो मुझे उनसे बात करने का अवसर मिला था।
  • साथियों, जीवन में हम जहां भी पहुंचते हैं, जितनी भी ऊंचाई प्राप्त करते हैं, जमीन से ये जुड़ाव, हमेशा, हमें अपनी जड़ों से बांधे रखता है।
  • जब Talent, Dedication, Determination और Sportsman Spirit एक साथ मिलते हैं, तब जाकर कोई champion बनता है।
  • Tokyo जा रहे हमारे Olympic दल में भी कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका जीवन बहुत प्रेरित करता है।

PunjabKesari

 

भारत के लेागों ने दिया सूझबूझ का परिचय: पीएम मोदी

  • कोरोना के खिलाफ हम देशवासियों की लड़ाई जारी है।
  •  21 जून को वैक्सीन अभियान के अगले चरण की शुरुआत हुई।
  •  उसी दिन देश ने 86 लाख से ज़्यादा लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड भी बना दिया..वो भी एक दिन में।
  • कभी-ना-कभी, ये विश्व के लिए case study का विषय बनेगा कि भारत के गांव के लोगों ने, हमारे वनवासी-आदिवासी भाई-बहनों ने, इस कोरोना काल में, किस तरह, अपने सामर्थ्य और सूझबूझ का परिचय दिया।
  • कभी-ना-कभी ये विश्व के लिए केस स्टडी का विषय बनेगा कि भारत के गांव के लोगों, हमारे वनवासी-आदिवासी भाई-बहनों ने इस कोरोना काल में किस तरह अपने सामर्थ्य और सूझबूझ का परिचय दिया।
  •  गांव के लोगों ने क्वारंटीन सेंटर बनाए, स्थानीय जरूरतों को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल बना

PunjabKesari

मानसून का भी किया जिक्र 

  • हमारे देश में अब मानसून का सीजन भी आ गया है
  • बादल जब बरसते हैं तो केवल हमारे लिए ही नहीं बरसते बल्कि बादल आने वाली पीढ़ियों के लिए भी बरसते हैं।
  • बारिश का पानी जमीन में जाकर इकठ्ठा होता है,जमीन के जलस्तर को भी सुधारता है
  • इसलिए मैं जल सरंक्षण को देश सेवा का एक ही रूप मानता हूं
  • हमारे शास्त्रों में कहा गया है- “नास्ति मूलम् अनौषधम्”
  • अर्थात, पृथ्वी पर ऐसी कोई वनस्पति ही नहीं है जिसमें कोई न कोई औषधीय गुण न हो!
  • हमारे आस-पास ऐसे कितने ही पेड़ पौधे होते हैं जिनमें अद्भुत गुण होते हैं, लेकिन कई बार हमें उनके बारे में पता ही नहीं होता!

PunjabKesari

 डॉक्टरों के योगदान के हम आभारी: पीएम मोदी 

  • 1 जुलाई को हम राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाएंगे।
  • ये दिन देश के महान चिकित्सक और स्टेट्समैन डॉक्टर बीसी राय की जन्म-जयंती को समर्पित है।
  • कोरोना-काल में डॉक्टरों के योगदान के हम सब आभारी हैं।
  • हमारे डॉक्टर्स ने अपनी जान की परवाह न करते हुए हमारी सेवा की है्।
  • एक जुलाई को Chartered Accountants Day भी मनाया जाता है।
  • अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए Chartered Accountants बहुत अच्छी और सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं।
  • मैं सभी Chartered Accountants, उनके परिवार के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।