राजनाथ सिंह आज चीन सीमा से जोड़ने वाले चार पुलों का करेंगे लोकार्पण, सरहद तक सेना की पहुंच होगी आसान

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़कों पर नवनिर्मित चार पुलों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण करेंगे। राजनाथ जिन चार पुलों का लोकार्पण करेंगे उनमें से एक स्पान पुल जबकि तीन बैली ब्रिज शामिल हैं। इन पुलों के जरिए चीन सीमा तक सेना की पहुंच आसान हो जाएगी और साथ ही सीमांत के लोगों को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी। BRO के हीरक परियोजना के चीफ इंजीनियर एमएनवी प्रसाद ने बताया कि जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क पर जौनालीगाड़ में 6.5 करोड़ की लागत से 70 मीटर लंबे स्पान पुल का निर्माण किया गया है।

PunjabKesari

तवाघाट-घटियाबगड़ मार्ग पर जुंतीगाड़ में 140 फीट ट्रिपल सिंगल रीइंसफोर्स्ड बैली ब्रिज, जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क पर किरकुटिया नाला पर 180 फीट डबल-डबल रीइंसफोर्स्ड बैल ब्रिज और मुनस्यारी-बोगडियार-मिलम मोटर मार्ग पर लास्पा नाले पर 140 फीट डबल-डबल रीइंसफोर्स्ड बैली ब्रिज का निर्माण किया गया है। बता दें कि राजनाथ सिंह तीन दिवसीय लद्दाख दौरे पर हैं। अपने दौरे के पहले दिन राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र का उद्देश्य पूर्व सैनिकों का उसी तरह देखभाल करना है जिस तरह से उन्होंने देश की सुरक्षा का ध्यान रखा। केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक रैंक एक पेंशन’ प्रदान करके सशस्त्र बल के सैनिकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया।

PunjabKesari

रक्षा मंत्री ने लेह में 300 सैनिकों और पूर्व सैनिकों को संबोधित करने के दौरान ये बयान दिये। उन्होंने अपने संबोधन में पूर्व सैनिकों के कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूर्व सैनिकों के अद्वितीय समर्पण की सराहना की। राजनाथ सिंह की यात्रा का मकसद चीन के साथ लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद के बीच क्षेत्र में भारत की सैन्य तैयारियों का जायजा लेना है। अधिकारियों ने बताया कि लेह में रक्षा मंत्री ने लेह, कारगिल और लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के निर्वाचित वरिष्ठ प्रतिनिधियों से बातचीत की। रक्षा मंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे भी थे और इस दौरान सिंह ने सशस्त्र बलों के पूर्व जवानों से भी मुलाकात की और उनके कल्याण तथा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

PunjabKesari