राहत : जिले में कोरोना के 9 नए मामले आए सामने, नहीं हुई कोई मौत

0 6

कुरुक्षेत्र : जिले में कोरोना की रफ्तार कम होती जा रही है। अब जिले में 87 केस ही एक्टिव बचे है। रविवार को 9 नए मामले सामने आए जबकि 17 लोग कोरोना से ठीक हो गए। राहत की बात यह है कि कल जिले कोरोना से कोई मौत नहीं हुई।  सिविल सर्जन डाॅ. संतलाल वर्मा ने बताया कि अब तक जिले में 22022 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 21585 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 350 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में 87 एक्टिव केस में से 52 लोग घरों में ही आइसोलेट हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल में सात मरीज और अन्य सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में 28 मरीज उपचाराधीन हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.