म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल 2’ का पोस्टर जारी

मुंबई : [मामेंद्र कुमार] अक्षय कुमार के द्वारा हिट म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ के दूसरे भाग की घोषणा फर्स्ट लुक के साथ कर दिए जाने के बाद अब ‘फिलहाल 2’ का दूसरा पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। अक्षय कुमार और नुपुर सेनन अभिनीत इस म्यूजिक वीडियो में प्यार इमोशन का भरपूर तड़का एक बार फिर देखने को मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि ‘फिलहाल 2’ का गीत ‘और दर्द जारी है…’ की ‘मोहब्बत’ युवा दिलों को धड़काने में कामयाब होगी और उनके रूह को छू लेगी। जानी के द्वारा लिखे गीत को इस म्यूजिक वीडियो के लिए संगीत और स्वर दिया है बी प्राक ने। अक्षय कुमार और नुपुर सेनन बहुत प्यार करते हैं लेकिन अलगाव की एक उदासी भी है जिसे सीक्वेंस वाइज बहुत ही कलात्मक ढंग से अरविंदर खैर के निर्देशन में फिल्माया गया है। इस म्यूजिक वीडियो में बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा कृति सेनन की छोटी बहन एक्ट्रेस नुपुर सेनन की बेहतरीन अदायगी म्यूजिक लवर्स को देखने को मिलेगी। इस नए म्यूजिक वीडियो का टीजर 30 जून को रिलीज होगा।