भारत का नक्शा गलत दिखाने पर भड़का बजरंग दल, ट्विटर के खिलाफ FIR दर्ज

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के खुर्जा नगर में आज बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक ने ट्विटर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक प्रवीण भाटी ने बताया कि ट्विटर चलाते समय उन्होंने देखा कि विश्व के नक्शे में दर्शाए गए भारत के मानचित्र के अंदर जम्मू कश्मीर व लद्दाख के क्षेत्र को भारत से अलग दर्शाया गया है। जिससे उन्हें आघात लगा है।

उन्होंने इसी क्रम में आज प्रात: ट्विटर के इंडिया हेड अमृता त्रिपाठी एवं एमडी मनीष माहेश्वरी तथा ट्विटर के विरुद्ध आई0टी0एकट धारा 74 वह 505। दो के तहत खुर्जा नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है। उनका कहना है कि ट्विटर के सभी दोषी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएं।