नहीं रहे फिल्म निर्माता निर्देशक राज कौशल

मुंबई : [मामेंद्र कुमार] फिल्म निर्माता निर्देशक व स्टंट डायरेक्टर राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। राज कौशल की असमय निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है। राज कौशल महज 49 साल के थे। उन्होंने अभिनेत्री व फैशन डिजाइनर मंदिरा बेदी से विवाह किया था। राज कौशल और मंदिरा बेदी के दो बच्चे हैं। राज कौशल ने अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। राज कौशल ने अपने करियर में तीन फिल्मों,( ‘प्यार में कभी कभी’, ‘शादी का लड्डू’ और ‘एंथनी कौन है’) का निर्देशन किया था।