छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में कॉलेज बॉय के किरदार में दिखेंगे अभिनेता विवेक कटारिया

रायपुर (छत्तीसगढ़) : [ मामेंद्र कुमार ] फ़िल्म अभिनेता विवेक कटारिया बहुत जल्द एक छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में अभिनय करते नजर आयेंगे।आगामी अगस्त माह में रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी फ़िल्म मैं वादा निभा हूँ में विवेक एक कॉलेज बॉय की भूमिका में दिखेंगे।जबकि,इन्होंने इससे पूर्व कई फिल्में,म्यूजिक वीडियो,वेब सीरीज की हैं।बीतें दस वर्षों से एक अभिनेता के रूप में सक्रिय हैं।अभी तक इन्होंने चरित्र किरदार ही किया हैं।लेकिन,भविष्य में एक मुख्य नायक के रूप सफल होना चाहते हैं।

इनकी आने वाली फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैं।जिसमें अनुद्या चौधरी, संदीप त्रिपाठी, प्रतिभा चौहान, अमित चक्रवर्ती , राजू त्रिपाठी , लीना ठाकुर, याकूब खान , मोनिका जैन , विवेक कटारिया, आदित्य सिंह ठाकुर , विकास टंडन, तारा लाखे , डोमार सिंह ठाकुर व अन्य ने अभिनय किया हैं।इस फ़िल्म का निर्माण इमेजिनेशन फिल्म्स के बैनर तले की गई हैं।जिसके निर्माता बीआर चवरे व सुषमा चवरे,लेखक व निर्देशक याकूब खान हैं।