भारतीय जनता पार्टी की हर महिला होगी आधुनिक : प्राची खुराना

0 21

भारतीय जनता पार्टी निरंतर हर दिशा में संगठन का विस्तार करने पर लगी हुई है. कोरोना काल की चुनौती को स्वीकार करते हुए भाजपा की हर महिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अथक प्रयासरत हैं.
जिस दिन से भारतीय जनता पार्टी हरियाणा महिला मोर्चा के प्रभारी श्रीमती संतोष यादव एवं प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा चौहान की घोषणा हुई हैं हरियाणा महिला मोर्चा ने फिर से एक नई रफ्तार पकड़ते हुए कोरोना को हराकर कोरोना मुक्त हरियाणा का निर्माण करने हेतु कमर कस ली है. वहीं सुश्री प्राची खुराना, सोशल मीडिया का पूर्ण दायित्व निभाते हुए हरियाणा की महिलाओं को आधुनिक बना सशक्त करने का नियमित रूप से प्रयास कर रहीं है निरंतर वर्चुअल बैठकों एवं संवाद के माध्यम से संगठन के हर दिशा-निर्देश को 22 जिलों, 306 मंडलों तथा समस्त गावों में पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया है और आगे भी इस पहल को जारी रखते हुये हरियाणा की महिलाओं को टेक्नॉलॉजी का प्रशिक्षण देकर उन्हें आधुनिक महिला बनाने के प्रयास में दिन – रात लगी हुई हैँ बदलता समाज, जहां पुरुष आज भी सर्वोपरि है उस ही समाज में उन्होंने, स्त्री पुरुष भेद के बिना महिलाओं का संवैधानिक और राजनीतिक स्थिति में सुधार हो, सार्वजनिक जीवन में स्थान में स्थान मिलें, भेदभाव खत्म हो और महिलाएँ आधुनिक बने ऐसी सोच को बढ़ावा देने का प्रतिनिधित्व लिया हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.