अंकुश राजा और नीलम गिरी का बवाल वीडियो सांग “कमर लपकउआ” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से 6 जुलाई को होगा रिलीज

मुंबई : [मामेंद्र कुमार] फिर एक साथ बवाल मचाएंगे अंकुश राजा और नीलम गिरी भोजपुरी इंडस्ट्री में म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स का बोलबाला जारी है। कंपनी द्वारा रोजाना बड़े बड़े सिंगर और एक्टरों के गाने रिलीज किए जा रहें हैं। जो रिलीज होते ही लाखों के व्यूज पार कर जाते हैं। इसी प्रतिष्ठित संगीत कम्पनी से 6 जुलाई को सुबह 6 बजे सुपर स्टार सिंगर अंकुश राजा और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी का एक बवाल वीडियो सांग रिलीज होने जा रहा है। इस धमाल सांग के बोल हैं “कमर लपकउआ”। इस गाने को सुन और देखकर आपका तन मन झूम उठेगा। तो हो जाईये तैयार मंगलवार को सुबह 06 बजे इस भुंचाल मचाने वाले विडियो को देखने के लिए।

गाने का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है। जिसमें कंपनी ने पूछा था कि इस पोस्टर में तीनों कलाकार कौन हैं अब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने खुद तीनों कलाकारों के नाम रिवील कर दिए हैं। कंपनी द्वारा सोशल मीडिया पर जारी पोस्टर में खूबसूरत अदाकारा नीलम गिरी के दोनों तरफ स्मार्ट अंकुश राजा दिख रहे हैं। तीनों आर्टिस्ट्स कमाल लग रहे हैं। गाना कितना भव्य होगा, यह सिर्फ एक पोस्टर बता रहा है। फैन्स अंकुश राजा और नीलम गिरी के इस जबरदस्त वीडियो सांग का इंतजार करने लगे हैं। यह गाना ब्लॉकबस्टर होने वाला है। गाने के सिंगर्स अंकुश राजा और शिल्पी राज है। निर्माता रत्नाकर कुमार, संगीतकार छोटु रावत, गीतकार बोस रामपुरी, डायरेक्टर रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित, गार्जियन लखन बाबा और प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।