प्रमोद प्रेमी यादव की “प्रेम की सौगंध” की शूटिंग दिलीप जान के निर्देशन में शुरू वाराणसी में

वाराणसी  : [मामेंद्र कुमार] यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव इन दिनों फ़िल्म निर्देशक व डीओपी दिलीप जान के निर्देशन में उत्तर प्रदेश के वाराणसी सहित विभिन्न क्षेत्रों में जोर शोर से नई भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। जी हां, प्रमोद प्रेमी यादव अपने अलग अन्दाज में मणि भट्टाचार्य के साथ आजकल दबंग डायरेक्टर दिलीप जान के निर्देशन में बन रही फिल्म “प्रेम की सौगंध” की शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी एवं गाजीपुर के कई मनोरम स्थलों पर कर रहे हैं। फिल्म में प्रमोद प्रेमी यादव और मणि भट्टाचार्य की जोड़ी नए अंदाज नजर आएगी। इस फ़िल्म की शूटिंग वाराणसी, गाजीपुर के अलावा चंदौली, दीन दयाल उपाध्याय (मुगलसराय) के विभिन्न इलाकों में भी फ़िल्म की स्टोरी की डिमांड के अनुसार जाएगी, ताकि फिल्म में भव्यता दिखने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई रमणीय स्थलों को भी रुपहले परदे पर दिखाया जा सके। इस फिल्म में खास बात यह है कि इस फिल्म में पहली बार प्रमोद प्रेमी डबल रोल में नजर आने वाले हैं। एक तरफ वे एक जेलर के रोल में हैं तो वहीं दूसरी तरफ वे एक गरीब परिवार का बेटा के रूप में नजर आएंगे। वह अलग अलग गेटअप में नजर आने वाले हैं।

उल्लेखनीय है कि डी.आर.एस. गीतांजली फिल्म्स प्रा.लि. के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म प्रेम की सौगंध की निर्मात्री गीतांजलि हैं, इन्होंने भोजपुरी फिल्मों की मौजूदा छवि को सुधारने का बीड़ा उठाया है। फिल्म के सह निर्माता दीपक सिंह हैं। निर्देशन की कुशल बागडोर फैमिली ड्रामा फिल्म बनाने के लिए फेमस डायरेक्टर दिलीप जान ने संभाला है। पटकथा संवाद लेखक संजय सुहाना ने लिखा है।डीओपी जोगिन्दर सिंह हुन्डल (पाजी), संगीतकार कृष्णा बेदर्दी व अनुज तिवारी ने मधुर संगीत बनाया है। गीतकार कृष्णा बेदर्दी हैं। एक्शन डायरेक्टर हीरा यादव, कोरियोग्राफर संतोष सर्वदर्शी, कला विजय यादव, एडिटर दीपक जौल हैं। ईपी रत्नेश तिवारी हैं।

फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, मणि मणिभट्टाचार्य, ऐश्वर्या झा, काजल, गीता यादव, अप्सरा यादव, माधव राय, हीरा यादव, अयाज़ ख़ान, संतोष श्रीवास्तव, रजनीश पाठक, अमित कश्यप उर्फ तोताराम, डीके विश्वकर्मा, श्रद्धा नवल, भोला गौड़, अनीता यादव, अमित रंजन उर्फ टिंकु सिंह, सोनू सिंह, अनूप लाल, ललीता देवी, दीपक वासू, मन्नू मलिक, प्रदीप भोजपुरिया, संदीप सिंह इत्यादि नजर आएंगे। गौरतलब है कि प्रमोद प्रेमी यादव इस फिल्म में एक नये अवतार में आ रहे हैं। वह इस टाईप की कहानी पर पहली बार काम कर रहे हैं। दर्शकों को उनके भरपूर एक्शन का जलवा देखने को मिलेगा और साथ ही साथ रोमांस का तड़का भी मिलेगा। इस फिल्म की कहानी काबिले तारीफ है। मणि भट्टाचार्य इसमें एक चैलेंजिंग भूमिका में नजर आने वाली हैं। बाकी अन्य अभिनेत्री एवं कलाकार अपने अभिनय का हुनर दिखाते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले हैं।