गुजरात: हाइवे पर एक साथ टहलते नजर आए 5 शेर, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

0 7

घर में बैठे-बैठे जैसे इंसान बोर हो जाते हैं और टहलने के लिए बाहर घूमने निकल पड़ते हैं वैले ही शायद जानवरों के साथ भी ऐसा होता होगा। तभी तो जब सड़के सुनसान होती है तो जानवर आजाद होकर घूमते हैं। अगर सड़क पर शेर घूमने निकल पड़े तो लोग दहशत में आ जाते हैं। अगर शेर एक या दो नहीं बल्कि ग्रुप में पांच हो तो सोचो हालत क्या होगी।

गुजरात में राजुला-अमरेली-पिपावाव हाइवे पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां एक या दो नहीं बल्कि पूरे पांच शेर सड़क पर सैर करने निकले। दरअसल इस हाइवे पर रात को लोग कम ही आते हैं जिस कारण यहां अक्सर शेर टहलते नजर आ जाते हैं। कई बार जंगल में शिकार नहीं मिलने पर शेर बस्ती का रुख करते हैं ताकि किसी घरेलु पालतू पशु को अपना शिकार बनाकर अपनी भूख शांत कर सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.