मोइसे की हत्या के बाद हैती के संपर्क में है अमेरिका

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या के बाद उत्पन्न हुई स्थिति के बीच इस देश के अंतरिम प्रधानमंत्री क्लॉड जोसेफ के साथ संपर्क में है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।  साकी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘हम हैती के अंतरिम प्रधानमंत्री के साथ संपकर् में हैं। गौरतलब है कि मंगलवार देर रात हैती के राष्ट्रपति के निजी आवास में अज्ञात बंदूकधारियों के एक समूह ने हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। विश्व के गरीब देशों में से एक हैती में श्री मोइसे के शासन में राजनीतिक एवं आर्थिक संकट और गिरोह हिंसा बढ़ता जा रहा था