धर्मवीर भड़ाना द्वारा मंत्री गुर्जर का जोरदार स्वागत

0 71

फरीदाबाद : [मामेंद्र कुमार ] फरीदाबाद के सांसद चौधरी कृष्णपाल गुर्जर का मोदी मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार एवं परिवर्तन कार्यक्रम में ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री का दर्जा हासिल करने के उपरांत यहां सेक्टर 28 स्थित अपने कार्यालय में पहुंचने पर उनके समधी एवं पाली स्टोन क्रेशर जोन एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर भड़ाना ने आज पार्टी एवं राजनीति की भावना से ऊपर उठकर हार्दिक स्वागत किया । श्री भडाना ने श्री गुर्जर को पुष्पगुच्छ भेंट किया।श्री भड़ाना ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री कृष्णपाल गुर्जर को बधाई दी और कहा कि वह अत्यंत कर्मठ, ईमानदार एवं ओजस्वी व्यक्तित्व के धनी हैं जिन्होंने कि फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र में गत 2019 के आम संसदीय चुनाव में लगभग 6 लाख 50 हजार वोटों के अंतर से देश में रिकॉर्ड स्तर पर जीत दर्ज की थी । उसके उपरांत दूसरी पारी के मोदी मंत्रिमंडल में भी पूर्व की तरह ही वे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बनाए गए। अब तक लगभग दो वर्षों से भी अधिक समय के उनके कार्यकाल में उनके द्वारा पूरी ईमानदारी व निष्ठा से किए जा रहे अनूठे कार्यों की वजह से वे श्री मोदी जी की कसौटी पर खरे उतरे हैं जिसके फलस्वरूप प्रधानमंत्री श्री मोदी ने उन्हें ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री के दर्जे से नवाजा है। उन्होंने श्री गुर्जर को बधाई देते हुए कहा कि वह अपने नए मंत्रालयों में भी अपनी मेहनत व ईमानदारी के बल पर अनूठी मिसाल कायम करने में कामयाब होंगे। श्री गुर्जर ने श्री भड़ाना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके लिए फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा क्षेत्र एक सामान ही हैं जिनको कि वे एक नजर से देखते हैं और सभी में एक समान रूप से विकास कार्य करवाने के लिए वचनबद्ध है । उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने जो जिम्मेदारी ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री के रूप में दी है उसे वे पूरी निष्ठा , मेहनत व लगन से कार्य करते हुए कामयाबी के मुकाम तक पहुंचाने का भरसक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.