प्रेमी ने प्रेमिका समेत 4 लोगों की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल  एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने प्रेमिका संग परिवार के 4 सदस्यों को गोली मारी दी बाद में स्वयं की जान ले ली। 5 लोगों की एक साथ मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि आमला गोविंद कालोनी की लड़की के प्रेम प्रसंग में एक युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक मामला अंतरजातीय प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देखा जा रहा है। ठाकुर जाति के लड़के के सोनी जाति की लड़की से प्रेम संबंध थे। जो परिवार वालों को नामंजूर थे जिसके चलते लड़के ने इस नर संहार को अंजाम दिया। वहीं मामले में युवक के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि 6 माह पूर्व लड़की के परिजनों ने छेड़खानी की झूठी रिपोर्ट लिखाई थी जिससे दुखी युवक ने बदला लिया है। हालांकि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।