निर्दलीय प्रत्याशी फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव की धर्मपत्नी रेखा यादव बनीं मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख, 24 वोटों से हुईं विजयी

0 384

जौनपुर : [मामेंद्र कुमार] फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव की धर्मपत्नी निर्दलीय प्रत्याशी रेखा यादव 24 वोटों से जौनपुर के मड़ियाहूं से ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हुए चुनाव में विजयी हो गईं हैं। श्रीमती रेखा यादव को ब्लॉक प्रमुख बनने पर, उन्हें हर तरफ से बधाइयाँ मिल रही हैं। ब्लाक प्रमुख बनने पर रेखा यादव को शनिवार को ही प्रमाण-पत्र सौंपा गया।
रेखा यादव ने क्षेत्र के तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि यह मड़ियाहूं ब्लॉक के सभी क्षेत्रवासियों की जीत है।

उन्होंने सभी को तहेदिल से धन्यवाद दिया। रेखा यादव जैसी समाज सेविका की जीत से पूरे मड़ियाहूं क्षेत्र में जश्न का माहौल है। खासकर महिलाएं इस बात से खुश हैं क्योंकि रेखा यादव एक महिला होने के नाते महिलाओं का दुःख दर्द समझती हैं और वे ब्लॉक प्रमुख बनकर महिलाओं की समस्याओं का निदान करने के लिए एकदम उपयुक्त हैं।
आपको बता दें कि रेखा यादव विगत काफी समय से मड़ियाहूं ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में सबसे मिलती जुलती रही हैं और महिलाओं की परेशानियों को करीब से देखा है, उनके दुःख दर्द को समझती हैं। इसलिए उनके ब्लॉक प्रमुख बनने पर इलाके में खुशी की लहर और एक उम्मीद का माहौल है।
आपको बता दें कि जब से रेखा यादव ने मड़ियाहूं से ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया तभी से उन्हें लोगों का सपोर्ट मिलना शुरू हो गया था। वह मड़ियाहूं ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने और महिलाओं की समस्याओं का समाधान करने की ओर अग्रसर हैं। वह गांव के इलाकों का सर्वांगीण विकास करना चाहती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.