भाजपा सरकार का सपना है कि विकास की बयार सिर्फ शहरों तक ही सीमित न रहकर गांवों को भी बेहतर सुविधाएं मिलें

फरीदाबाद : [ मामेन्द्र कुमार ] केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार का सपना है कि विकास की बयार सिर्फ शहरों तक ही सीमित न रहें बल्कि फरीदाबाद के हर गांव और कस्बे तक सभी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को भी मुख्य धारा से जोड़ा जा सकें। इसके लिए जरूरी है कि यदि गांवों के लोग शहर तक इलाज के लिए नहीं पहुंच पा रहे तो स्वास्थ्य सेवाएं और एक्सपर्ट्स से परामर्श गांव तक पहुंच जाएं। गुर्जर पन्हेड़ा खुर्द गांव में रविवार को बतौर मुख्य अतिथि सर्वोदय हेल्थकेयर की स्वास्थालय के साथ ई-क्लीनिक का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह पहल यकीनन इस क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल पर विशेष ध्यान देने की जरूरत

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पृथला के विधायक एवं हरियाणा स्टेट वेयर हॉउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन नयनपाल रावत ने कहा कि रोगों के प्रसार को नियंत्रित करने और पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। रावत ने कहा पन्हेड़ा खुर्द में शुरू हुए इस ई-क्लीनिक से आसपास के गांव के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में इस प्रकार के रिमोट क्लीनिक यकीनन हमारे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक वरिष्ठ विशेषज्ञों से परामर्श सुविधाजनक तरीके से पहुंचा पाएंगे।

पन्हेड़ा खुर्द को पूर्ण रूप से मोतियाबिंद फ्री गांव बनाएंगे : डा. गुप्ता

अस्पताल के चेयरमैन डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि उनकी कोशिश है कि वे फरीदाबाद के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दे सकें। पन्हेड़ा खुर्द की यह ई-क्लीनिक फरीदाबाद की पहली ऐसी क्लीनिक है जिसमें वीडियो कंसल्टेंशन से एक्सपर्ट्स का परामर्श मिलने के साथ- साथ लैब टेस्ट, फाॅर्मेसी और किसी मेडिकल इमरजेंसी के लिए एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य जनचेतना मिशन के तहत पन्हेड़ा खुर्द को पूर्ण रूप से कैटरेक्ट (मोतियाबिंद) फ्री गांव बनाने के लिए हम विशेष अभियान चला रहे हैं। इसके तहत आगामी दिनों में हम मोतियाबिंद के लिए जांच कैंप लगाएंगे। यदि किसी को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जरूरत पड़ेगी तो रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब जैसी सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से उसका निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।