Contact Lens Side Effects: कॉन्टैक्ट लेंस लगाने वाले हो जाएं सावधान,आंखों को होते हैं सीरियस इन्फेक्शन
Harmful Effects Of Contact Lens: एक्सपर्ट्स के मुताबिक कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से रेडनेस, एलर्जी, इन्फेक्शन जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं. एलर्जी के कारण आप खुजली,आंखों में जलन और आंसू आने की समस्या का सामना कर सकते हैं.
|
Contact Lens Side Effects: आपने एक बात पर गौर किया होगा कि बहुत से लोग कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करने वालों में से हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. बता दें कि कॉन्टैक्ट लेंस के इस्तेमाल से हमारी आंखों को कई नुकसान और बीमारियां हो सकती हैं. इससे आंखें धुंधली हो सकती हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से आंखों में क्या फर्क पड़ता है.

कांटेक्ट लेंस पहनने से एलर्जी
Allergy of contact lenses: एक्सपर्ट्स के अनुसार कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से आपको एलर्जी का सामना करना पड़ सकता है और इन एलर्जी के कारण खुजली,आंखों में जलन और आंसू आने की समस्या हो सकती है. अगर आप इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो आपको कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. बता दें कि कॉन्टैक्ट लेंस हवा में तैरने वाले पोलेन और एलर्जिक पार्टिकल्स को इकट्ठा करते हैं.
कॉन्टैक्ट लेंस से आंखों में रेडनेस
Redness in Eyes by Contact lenses: कॉन्टैक्ट लेंस आपकी आंखों में रेडनेस पैदा कर सकता है. यह कॉन्टैक्ट लेंस का उपयोग लगाने की एलर्जी के कारण हो सकता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार एलर्जी किसी भी समय डेवलप हो सकती है.भले ही आपने कई वर्षों से किसी पर्टिकुलर ब्रांड के कॉन्टैक्ट लेंस का उपयोग कर रहे हैं.
नेत्र रोगों का खतरा
Eye Diseases from contact lenses: अगर आप लंबे समय से कॉन्टेक्ट लेंस आंखों में पहने हुए हैं तो आपकी आंखें धुंधली पड़ सकती हैं. बता दें कि लंबे समय तक कॉन्टैक्ट लेंस पहनना आंखों के लिए बहुत हानिकारक होता है. यह कई नेत्र रोगों का कारण बन सकता है. इससे आपको आंखों के इन्फेक्शन का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आपको आंखों में कॉन्टैक्ट लेंस लगाना छोड़ देना चाहिए.