जॉब फेयर यह एमपी के साथ 11वा था जिस में इतनी बड़ी संख्या में युवाओं का आना यह बताता है की हम बेरोजगारी कैसे कम हो उस में महत्व्पूर्ण योगदान प्रदान करने का निरंतर कार्य कर रहे हैं: शौकत मुफ्ती

दिल्ली व अन्य राज्यो से भी बड़ी संख्या में युवा नौकरी की तलाश मे आये:फारूक सिद्दीकी

नई दिल्ली: जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल (एएमपी),जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी और हमदर्द लर्निंग एंड वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान आयोजित मेगा जॉब फेयर में हजारों की तादाद में नौकरी तलाश कर रहे बेरोजगार युवा शामिल हुए।

जॉब फेयर का विधिवत उद्घाटन जामिया हमदर्द के चांसलर हम्माद अहमद ,वॉइस चांसलर प्रोफेसर अफ़शार् आलम, सचिव साजिद अहमद, फारूक सिद्दीकी, ख्वाजा शाहिद, शौकत मुफ्ती व प्रो मंजू छुगानी ने किया।प्रोफेसर डॉ अफ़शार आलम ने ऑडिटोरियम मे युवाओं को संबोधित करते हुए हमदर्द वेल्फेयर सोसाइटी व हमदर्द यूनिवर्सिटी द्वारा किये जा रहे कंमयुनिटी आउट रीच सेवा कार्यो के बारे मे बताया।

जॉब फेयर आयोजक व हमदर्द सोसाइटी के सचिव शौकत मुफ्ती ने बताया कि ये उनका ए एम पी के साथ ग्यारवा जॉब फेयर है और उन्होंने दिल्ली के अलावा मुंबई, औरंगाबाद , श्रीनगर जैसे शहरों मे भी जॉब फेयर आयोजित किये है और हकीम अब्दुल हमीद साहब की सामाजिक कार्यो की परंपरा को मैनेजमेंट व टीम पूरा निभा रही है।

जॉब फेयर आयोजक व एएमपी के नेशनल हेड कोर्डिनेशन फारूक सिद्दीकी ने बताया कि इस जॉब फेयर का समय सुबह 10 बजे से था लेकिन 8 बजे से ही युवा जामिया हमदर्द कैंपस में पहुंच गए थे और लंबी कतारे लग गयी थी और शाम 4:00 बजे तक भी रजिस्ट्रेशन चलते रहे।फारूक सिद्दीकी ने बताया कि दिल्ली के अलावा आसपास के प्रदेशों जैसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान ,हरियाणा इत्यादि से भी युवा शामिल हुए ।फारूक सिद्दीकी ने बताया कि जॉब फेयर के लिये 74 कंपनियों ने रेजिस्ट्रेशन कराया जो उनकी 13107 नौकरियां के लिये था! फारूक सिद्दीकी ने यूनिवर्सिटी सभागार मे युवाओं संबोधित करते हुए उन्हे रोज़गार हासिल करने के बाद समाज व देश निर्माण मे कार्य करने का आहवान किया ।

उन्होंने सभी युवाओं को अपने आस पास के कमज़ोर तबके के कम के कम एक छात्र की मेंटरिंग् करने की सलाह दी जिससे वो अपने कॅरिअर मे सही दिशा मे अग्रसर हो सके! सभी उपस्थित युवाओं ने हाथ उठाकर इस दिशा मे कार्य करने का प्रण लिया!

एएमपी दिल्ली टीम प्रमुख अल्तमश मोहम्मद् ने बताया कि ये हमारा 99वा जॉब फेयर था जो बेहद सफल रहा और काफी युवा नौकरी पाने मे सफल रहे! दिल्ली सचिव डॉ अफताब आलम ने बताया कि जॉब फेयर के बाद शामिल सभी कंपनियां बेहद खुश नज़र आई और उन्होंने भारी तादाद मे युवाओं को सेलेक्ट किया व कुछ ने अगले राउंड के लिये शॉर्ट लिस्ट करके फाइनल राउंड के लिये दस्तावेज़ के साथ कंपनी मे बुलाया! जॉब फेयर को सफल बनाने मे प्रो फरहत बसीर, ए एम पी टीम से अब्दुस् समी फैज़ी, मोनू खान, शफी उल्लाह, आरिफ हुसैन,शादाब अहमद, सबूर अहमद, गययूर् व एडमिनिस्ट्रेशन का विशेष सहयोग रहा।