राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की ओर से सैयद शाहिद राहत को धार्मिक सामुदायिक कमेटी में नियुक्त किया गया।

दिल्ली: दिल्ली की सरगम सामाजिक संस्था शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी के उपाध्यक्ष सैयद शाहिद राहत को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने धार्मिक सामुदायिक कमेटी का सदस्य नियुक्त किया। इक़बाल सिंह ने सैयद शाहिद राहत को बधाई देते हुए कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है जिसके द्वारा हम समाज में सभी धर्म और विचारधाराओं का सम्मान करेंगे और आपस में लोगों को जोड़ने का काम करेंगे। शमां एनजीओ के महासचिव डॉक्टर फहीम बेग ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह हमारी संस्था के लिए बड़ा अवसर है कि हमारे उपाध्यक्ष राहत साहब को जिम्मेदारी दी गई और हमें उम्मीद है कि हम समाज में समन्वय स्थापित करने में और आपसी भाईचारे को बढ़ाने में मजबूत काम करेंगे। प्रमुख समाजसेवी शाहीन हुसैन ने शाहिद राहत को मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि ऐसे युवाओं को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई जिससे लोगों में प्यार मोहब्बत बढ़ेगा और जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाने में वह अपना जिम्मेदारी निभाएंगे। सैयद शाहिद राहत को बधाई देने वालों में हाजी शाहिद चंगेजी, हाजी शफीक,फहीम शाहिद, मोहम्मद साबिर, एमडी अबू कमर ,अनस कुरैशी, सैयद आबिद, सैयद काशिफ, सैयद सादिक
आदि शामिल रहे । जिम्मेदारी अपनाते हुए सैयद शाहिद राहत ने कहा कि मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा जी का जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी और मैं इस कर्तव्य को बखूबी निभाने का संघर्ष करूंगा, समाज में वैमनस्य को दूर करने के लिए सभी धर्मो जातियों में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का कार्य करूंगा साथ ही भारत की हर संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा मैं सभी गणमान्यों का धन्यवाद करता हूं।