बंगाल की हार के बजाए आक्सीजन, वेंटीलेटर व बैड की कमी को लेकर धरना दे भाजपाई : : ललित भड़ाना
फरीदाबाद : [ मामेन्द्र कुमार ] हरियाणा कांग्रेस ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन ललित भड़ाना ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हुई भाजपा की करारी हार को भाजपाई पचा नहीं पा रहे है इसलिए सांकेतिक धरना के माध्यम से वह राजनैतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे है, जबकि सच्चाई यह है कि आज कोरोना महामारी मेें जो हालात प्रदेश व फरीदाबाद जिले के है, भाजपा नेता इन मुद्दे पर पूरी तरह से चुप्पी साधे है और यह धरना देकर अपनी असफलताओं को छुपाने का प्रयास कर रहे है। यहां जारी प्रेस बयान में ललित भड़ाना ने कहा कि आज फरीदाबाद में कोरोना महामारी के चलते जहां लोगों को बैड, वेंटीलेटर व आक्सीजन के लिए धक्के खाने पड़ रहे है, जबकि भाजपा के मंत्री, विधायक व नेता अपने घरों में दुबके बैठे है, आज आमजन मानस की मदद करने के बजाए भाजपाई बंगाल के मुद्दे को हवा देकर अपना फेलियर छुपा रहे है।
श्री भड़ाना ने कहा कि बंगाल की जनता ने टीएमसी को अपना जनादेश देकर सत्ता पर काबिज किया है, ऐसे में जब भाजपा नेता अपनी जीत स्वीकारना जानते है तो उन्हें अपनी हार भी स्वीकारनी चाहिए, इस प्रकार के औंछे हथकंडे अपनाकर वह लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों को संकट की इस घड़ी में जहां जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए और इलाज के अभाव में धक्के खा रहे लोगों को अस्पताल में बैड दिलवाने का काम करना चाहिए, वह इस सब मुद्दों को छोड़ कर बंगाल की हार का शोक मना रहे है। उन्होंने कहा कि कितने दुख की बात है कि आज सरकार न तो लोगों को बेहतर इलाज मुहैया करवा पा रही है और न ही दवाईयों, इंजेक्शनों व आक्सीजन की हो रही कालाबाजारी को रोक पा रही, ऐसी सरकार को सत्ता सौंप प्रदेश की जनता आज अपने फैसले पर पछता रही है और अब जनता इस सरकार को आने वाले समय में सबक सिखाने का मन बना चुकी है। ललित भड़ाना ने कहा कि बंगाल की जनता ने जो जनादेश दिया है, वही जनादेश 2024 में देश की जनता भी देगी और इस गूंगी बहरी इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी।