राहत : सेक्टर-14 में 75 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू

0 13

फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ] विश्व रेडक्रास दिवस पर जिला रेडक्रास सोसायटी फरीदाबाद ने सेक्टर-14 स्थित नशा मुक्ति केंद्र में 75 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू कियाउ है। शनिवार को हरियाणा के राज्यपाल एवं रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष सत्यदेव नारायण आर्य ने इसका ऑनलाइन शुभारंभ किया। अब यहां कोरोना के मरीजों का इलाज शुरू हो गया है।

इस मौके पर राज्यपाल सत्यदेव नारायण ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान इतनी बड़ी आपदा आई है कि चौतरफा संकट गहराता जा रहा है। सरकार एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा दिन रात जनमानस की सेवा के लिए कार्य किए जा रहे हैं। इतनी संख्या में जो लोग संक्रमित हो चुके हैं उनके इलाज के लिए अस्पतालों में बेड का अभाव है। उसी को देखते हुए जिला रेडक्रास सोसायटी फरीदाबाद, भारत विकास परिषद, राजस्थान एसोसिएशन फरीदाबाद, सेवा भारती, फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फरीदाबाद एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से आज यह कार्य संभव हो पाया है। राज्यपाल ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से कठिन परिस्थिति होने के उपरांत इन लोगों के सेवा भाव के कार्यों की भरपूर प्रशंसा करते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर इस कठिन परिस्थिति में कोरोना को अवश्य हराएंगे। राज्यपाल ने सामाजिक संगठनों से भी आगे आकर लोगों को दवाइयां, भोजन, ऑक्सीजन, अन्य सामग्री अवश्य मुहैया करवाने का आह्वान किया।

साझा प्रयासा जरूरी

कोविड केयर सेंटर के शुभारंभ के मौके पर आरएसएस के प्रांत प्रमुख गंगा शंकर मिश्र ने बताया कि सभी के साझा प्रयास के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की जनता को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। यहां पर ऑक्सीजन, मेडिसन के द्वारा लोगों की देखरेख की जाएगी। यदि उन्हें आवश्यकता होगी यहां से अपना प्रथम उपचार कराने के बाद अस्पताल में जगह मिल जाती है तो वहां पर स्थानांतरण हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.