पूर्व सैन्य अफसरों ने भी किया रवि शर्मा के जज्बे को सलाम

0 13

फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ] एक अच्छा और जिम्मेवार नागरिक होने के नाते जजपा इनसो जिला चेयरमेन रवि शर्मा ने आज विश्वव्यापी महामारी करोना को जड़ से खत्म करने को लेकर सेक्टर-76 की एडल डिवाईन कोर्ट सोसाईटी को पूरी तरह से सैनीटाईज किया। इस मौके पर सोसाईटी के प्रधान सेवानिवृत कर्नल अजीत यादव,सेवानिवृत कैप्टन बहालचन्द,मनोज शर्मा,राजेश जी व मनीश तंवर मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर रवि शर्मा ने वहां के लोगों को मॉस्क व सैनीटाईजर वितरित करते हुए कहा कि इस समय देश पर जो घोर विपदा आई है उससे हम सभी को मिलकर लडऩा है और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी द्वारा कही गई बातों को गंभीरता से लेना है।

रवि शर्मा ने कहा कि टीम दुश्यंत चौटाला पूरे हरियाणा में लोगों को इस बिमारी से बचाने में दिन रात एक किए हुए है। इस मौके पर सेवानिवृत कर्नल अजीत यादव व मनोज शर्मा ने कहा कि टीम दुष्यंत चौटाला के सदस्य रवि शर्मा की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। सिर्फ एक फोन कॉल पर यह युवा अपने सैनेटाईजर युक्त वाहन को लेकर सोसाईटी में पहुंच गया वो भी ऐसे समय में जब लोग घरों से निकलने में डर रहे है। उन्होनें कहा कि हम इस टीम से काफी प्रभावित हुए है और इस टीम के हर सदस्य को सलाम करने है क्योकि बार्डर पर फौजी बैठे है हमारे देश की हिफाजत को तो वहीं ऐसे युवा बैठे है यहां के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.