डीसी बोले- लोगों की जांच तेजी से की जा रही, हाेम आइसोलेट मरीज काे कोविड किट भी दिए जा रहे

10

फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ] मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए डिप्टी कमिश्नर यशपाल यादव से बात की और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए की गई तैयारियों के बारे में पूछा। डीसी ने सीएम को बताया कि हरियाणाा ग्रामीण सामान्य स्वास्थ्य जांच स्कीम के तहत लोगों के स्वास्थ्य जांच में तेजी लायी जा रही है। जो मरीज होम आइसोलेट हैं उन्हें स्वास्थ्य किट भी उपलब्ध कराई जा रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब नई महामारी ब्लैक फंगस हम सबके सामने है। जिला प्रशासन को इससे निटपने के लिए भी तैयार रहना होगा।

मुख्यमंत्री ने हरियाणा विलेजर्स जनरल हेल्थ स्कीम के तहत कार्यों को और तेजी से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोरोना का ग्राफ पिछले कुछ दिनों से कम हुआ है। नये एक्टिव केसों में गिरावट आई है। लेकिन अब पोस्ट कोविड प्रॉब्लम यानि ब्लैक फंगस व संभावित तीसरी वेव को ध्यान में रखते हुए हमें सभी तैयारी पहले से करनी सुनिश्चित करनी है। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस को लेकर जिला में क्या स्थिति है? कितने मरीज हैं? फैलाव का कारण क्या है? इस बात पर की निगरानी रखनी है।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि होम आइसोलेट मरीजों की संख्या के मुताबिक जो किटें उन्हें दी जानी हैं, वे कुछ स्थानों पर पूरी नहीं बंटी हैं। इस कार्य को प्राथमिकता से करेंं। वीसी के बाद डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि जो कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, उन्हें बेडों के रेटों की जानकारी भी दें ताकि कोई भी उनसे निर्धारित रेट से अधिक न वसूले। साथ ही मरीज जो बीपीएल परिवारों से सम्बन्धित हैं, उनका डाटा भी अपलोड करें।