सेक्टर-3 स्थित पीड़ित महिला की मदद उड़ान सेवा ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा रानी ने

फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ]  उड़ान सेवा ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा रानी ने सेक्टर-3 स्थित पीड़ित महिला के साथ हो रहे अन्याय से उसे इंसाफ दिलाया। चौकी इंचार्ज सेक्टर-3 विजेंदर सिंह जी ने भी उषा रानी जी का सहयोग किया।इस नेक कार्य में उड़ान सेवा ट्रस्ट की टीम नीलम जी, मीनाक्षी जी भी उनके साथ मौजूद रही।उषा रानी जी ने पीड़ित महिला के पति से मिलकर माफी मंगवाई और उस पीड़ित महिला का समझौता कराकर उसे घर भिजवाया और उषा रानी जी ने चौकी इंचार्ज विजेंदर जी का भी धन्यवाद किया और कहा की विजेंदर जी जैसे पुलिसकर्मी के सहयोग से हम अत्याचारो को रोक सकते हैं। उषा रानी जी का कहना है कि हमें ऐसे हो रहे अत्याचारो के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए व पीड़ित लोगों की मदद करनी चाहिए।