भारती चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा अंतिम दिन 500 पैकेट बना हुआ भोजन वितरित किया गया

20

फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ] भारती चेरीटेबल ट्रस्ट ने जिला रेड क्रॉस सोसयाटी फरीदाबाद के सहयोग से जरूरतमंदों को हर रोज बना हुआ भोजन वितरित किया। ट्रस्ट ने भोजन वितरण के अंतिम दिन 500 पैकेट बना हुआ भोजन नंगला गांव की झुग्गियों, सेकटर-11 व 12 की झुग्गियों, बाटा मंदिर, बाटा कच्ची कालोनी में भोजन वितरण किया। ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह नांदल ने कहा कि आगे कभी भी शहर में कोई महामारी फैलती है तो वह जरूरतंदों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे। भोजन वितरण करने में जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के सचिव विकास कुमार, विमल खंडेलवाल का पूर्ण सहयोग रहा। इस नेक कार्य में भारती चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह नांदल, मामचंद प्रधान, गोपाल प्रधान, वीरभद्र आर्य, शुभम नांदल, जितेन्द्र शर्मा व अन्य सदस्य शामिल रहे।