योग एवम् स्वास्थ्य संगोष्ठी आयोजित

फरीदाबाद : [मामेंद्र कुमार] अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी, सैक्टर 8, फरीदाबाद द्वारा सीनियर सिटीजन क्लब, सैक्टर 8, फरीदाबाद में “योग एवम् स्वास्थ्य” संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
योगाचार्य डॉ. हरीश मोहन के सान्निध्य में क्लब के सदस्यों ने भारतीय सांस्कृतिक धरोहर “योग” का अभ्यास किया एवम् योगाभ्यास के शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक लाभों का वर्णन करते हुए योगाचार्य हरीश मोहन जी ने इसे अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने का अनुरोध किया। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के प्रधान श्री किरपा राम शर्मा जी ने सभी सदस्यों का इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।