वर्ल्ड पीस हारमोनी ने जम्मू कश्मीर में भी टीम का गठित किया।
वर्ल्ड पीस हार्मोनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी शकील सैफी के निरन्तर प्रयास का नतीजा है की आज देश में अलग अलग राज्यों में संस्था से बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं।

विशेष संवाददाताज
म्मू; जम्मू कश्मीर में आज वर्ल्ड पीस हारमोनी की मीटिंग आयोजित हुई। जिसकी कयादत प्रदेश के अध्यक्ष सआदात डूल्लवाल ने की। इस मीटिंग में जम्मू कश्मीर मे शाहनवाज एंगर को प्रदेश का जनरल सेक्रेट्री नियुक्त गया। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में विशेष रूप से यूवाओं ने वर्ल्ड पीस हारमोनी के अंदर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि वर्ल्ड पीस हारमोनी के बैनर तले दुनिया को अमन का पैगाम दिया जा रहा है। जिसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी शकील सैफी की कोशिशों को उपस्थित लोगों ने शुक्रिया अदा किया की जम्मू कश्मीर में वर्ल्ड पीस हार्मोनी की नई टीम का गठित कर के हम सभी को उनके बताए गए मार्ग पर कार्य करना है। इन्होंने श्री शकील सैफी का शुक्रिया अदा किया जो इस संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। इन्होंने अपने बयान में कहा कि वर्ल्ड पीस हारमोनी देश में अमन तरक्की के लिए काम के लिए जाना जाता है। तंजीम देश की एकता और देश की अखंडता को नजर मे रखते हुए जम्मू कश्मीर में भी काम करेगी और जम्मू व कश्मीर के अंदर हालात को सुधारने की हर मुमकिन कोशिश करेगी। वर्ल्ड पीस हारमोनी देश भर के अंदर अमन के पैगाम को लेकर काम कर रही है। इसके साथ ही जम्मू व कश्मीर के अंदर भी वर्ल्ड पीस हारमोनी अलग-अलग जगहों पर लोगों को जोड़ने का हर मुमकिन प्रयास करेगी। हमारा यह संकल्प है कि जम्मू व कश्मीर के अंदर किस तरीके से अमन को कायम रखा जाए। इसके साथ ही देश की एकता और अखंडता को किस तरीके से मजबूत किया जाए। वर्ल्ड पीस हारमोनी जिसमें बहुत सारे कद्दावर शख्सियत ने शिरकत की और यह संकल्प लिया गया कि किस तरीके से वर्ल्ड पीस हारमोनी को जगह जगह मजबूत करने का हर मुमकिन संकल्प लिया गया।