Prophet Controversy: बीजेपी (BJP) नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर की गई विवादित टिप्पणी मामला फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है. अब इस मामले को लेकर दो बॉलीवुड हसीनाएं आमने सामने हैं. इस मामले को लेकर विवाद बढ़ता देख नूपुर शर्मा ने माफी भी मांगी और पार्टी ने उन्हें निष्कासित भी कर दिया. अब इसे लेकर ऋचा चड्ढा ने नुपुर शर्मा पर तंज कसते हुए रिएक्ट किया है. वहीं, कंगना रनौत उनका बचाव करती दिखीं.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि माफी मांगना सबसे आसान तरीका है खुद को बचाने का. उन्होंने ट्वीट किया, ”बयान वापस लेना माफी नहीं, अगर दबाव में बयान दिया जाए तो क्या यह माफी भी है? मौसी एन समौसी को रिपीट एन डिफेंड रबिश + गैसलाइट हमेशा क्यों किया जाता है. तो इतिहास है साक्षी जब जब जान बचानी थी, माफी ही काम आनी थी. रिस्पेक्ट यॉर हीरोज ओके?”