जात धर्म रंग के भेदभाव में उलझे तो 5 सालों तक आपको रोने के सेवा कुछ नहीं बचेगा: नुजहत जहां
|

जर्नलिज्म टुडे संवाददाता
मुजफ्फरपुर: आज जनता को एक बार फिर अपने क्षेत्र के विकास के अपने मताधिकार का प्रयोग करना है, ताकि आप के चुने हुए प्रतिनिधि को नगर पालिका का मुख्य कार्य शहर के निवासियों को सामान्य सुविधायें उपलब्ध कराना। पीने के पानी, सफाई और जल निकासी, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर रोशनी की व्यवस्था करना है, इसके अलावा शहर की सडकों का निर्माण और रख रखाव, शिक्षा प्रबन्ध, नगरवासियों के स्वास्थ्य की देखरेख, महामारियों की रोकथाम, रोगों से बचाने के लिए टीकों का प्रबन्ध, प्रसूति-गृहों और शिशु-कल्याण केन्द्रों का प्रबन्ध जैसे अनेक जनकल्याणकारी अपने कार्यक्षेत्र में करना है।
इसलिए जनता अपने वोट के अधिकार के महापर्व में 28 दिसम्बर को घर से बाहर निकल कर अपने वोट के अधिकार से अच्छे जनप्रतिनिधियों को चुनें,अगर जात धर्म रंग के भेदभाव में उलझे तो 5 सालों तक आपको रोने के सेवा कुछ नहीं बचेगा।
बताते चलें कि दूसरे चरण की वोटिंग 28 दिसंबर को होगी जबकि पहले चरण का मतदान पहले ही पूरा हो चूका है। दूसरे चरण में 68 नगर निकायों में वोटिंग होने वाली है। 28 दिसंबर को बिहार के सभी 17 नगर निगम के लिए वोटिंग होगी। साथ ही 2 नगर परिषद और 49 नगर पंचायत में भी मतदान होने है। वोटों की काउंटिंग 30 दिसंबर को होगी।
पत्रकार नुजहत जहां ने कहा कि एक-एक वोट आपका बहुमूल्य है। इसलिए हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।हर शहर में जनसमस्याओं का अंबार है।
इसलिए बुद्धिमान और पढ़े लिखे व्यक्ति की जरूरत है। लिहाजा मतदाताओं को धर्म और जाति के बंधन को तोड़कर शिक्षित, ईमानदार नेता का चयन करना चाहिए। जो हर वर्ग और समुदाय के लोगों को साथ लेकर चल सके।