कोविड 19 से मृतक शाहिद इलियास के वार्सान को सरकारी सहायता राशि प्राप्त नहीं होने से बिहार सरकार पर प्रश्न चिन्ह । 

0 23
कोविड से मृत्यु,मृतक शाहिद इलियास के आश्रित शाहिन यासमिन विधवा, पुत्री शायेक़ा इलियास और पुत्र हारिश इलियास 

मोहम्मद अजीमुद्दीन

किशनगंज :मृतक का नाम शाहिद इलियास, शिक्षक,पद स्थापन मध्य विद्यालय खारुदह, प्रखंड ठाकुरगंज कोविड से मृत्यु होगया था। स० [सं० 11/महा (कोट)-22/20121 186 (11) बिहार सरकार,प्रेषक,स्वास्थ्य विभाग,प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव सेवा में,1. सभी प्रमंडलीय आयुक्त, बिहार 2. सभी जिला पदाधिकारी, बिहार,3. सभी सिविल सर्जन, बिहार,4. सभी अधीक्षक / प्राचार्य, चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, बिहार 5. सभी निदेशक,ए०आई०आई०एम०एस०आई०जी०आई०एम०एस० पटना बिहार विषय :-पटना, दिनांक :- 09/3/2022 कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को अनुमान्य दर पर अनुग्रह अनुदान राशि के भुगतान के संबंध में । आपदा प्रबंधन विभाग का अधिसूचना ज्ञापांक- 2098 दिनांक 09.08.2021 एवं विभागीय प्रसंग :-ज्ञापांक- 118 (HS) दिनांक- 18.05.2021 महाशय,उपर्युक्त विषयक एवं प्रसंगाधीन विषय के क्रम में कहना है कि कोविड-19 एक संक्रामक बीमारी है तथा इसके कुप्रभाव से कई व्यक्तियों की मृत्यु कोरोना के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरणों में हो चुकी है। कोविद्ध-19 के संक्रमण की शुरुआत से ही विशेष पहल के रूप में बिहार राज्य में कोविड- 19 संक्रमण से मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को मो० साढ़े चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान के रूप में तत्परतापूर्वक भुगतान किया जा रहा है। विभागीय समीक्षा के क्रम में यह पाया गया है कि कोविद्ध-19 से मृत कतिपय व्यक्तियों जिनका नाम बिहार कोविड-19 पोर्टल पर प्रविष्ट / अंकित नहीं होने कारण उनके आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान विभाग द्वारा पूर्व में निर्गत दिशानिर्देश / मापदण्ड के अनुरूप नहीं पाये जाने के कारण तकनीकी कारणों से अस्वीकृत किये गये हैं अथवा स्वीकृति हेतु लम्बित हैं।सम्यक विचारोपरांत निर्णय लिया जाता है कि कोविड-19 से राज्य के अन्दर वैसे मृत व्यक्ति जिनका नाम बिहार कोविड-19 के पोर्टल पर प्रविष्ट / अंकित नहीं है, उनके निकटतम आश्रितों को इस आधार पर अनुग्रह अनुदान राशि के भुगतान से वंचित नहीं किया जायेगा कि *मृतक का नाम शाहिद इलियास, शिक्षक,पद स्थापन मध्य विद्यालय खारुदह, प्रखंड ठाकुरगंज कोविड से मृत्यु होगया था* बिहार कोविड-19 पोर्टल पर दर्ज नहीं है। अतः निदेश दिया जाता है कि बिहार राज्य में कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों के अनुग्रह अनुदान राशि संबंधी दावा आवेदनों के वैसे सभी मामले, जिनमें यह निश्चित हो कि व्यक्ति की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई है और इसका पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध है, भले ही किसी कारणवश पोर्टल पर अपलोड आदि नहीं किया जा सका हो, उनकी सम्पक समीक्षा कर सूची राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार को अविलम्ब उपलब्ध कराने की कृपा की जाए ताकि ऐसे मामलों में शीघ्रातिशीघ्र अनुमान्य राशि के भुगतान की कार्रवाई की जा सके।विश्वासमार्जन (प्रत्यय अमृत) स० [सं०-11 / महा (कोट)-22/2021 186 (11) / स्वा० पटना, दिनांक 09/3/2022 प्रतिलिपि सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना / कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, शेखपुरा, बिहार, पटना को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित प्रतिलिपि: सभी क्षेत्रीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएँ, बिहार पटना को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित प्रतिलिपि: माननीय मुख्यमंत्री के आप्त सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार / माननीय मंत्री के आ सचिव, स्वास्थ्य बिहार / अपर मुख्य सचिव के आप्त सचिव, बिहार को सूचनार्थ ए आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित ।
उक्त मृत व्यक्ति का नाम राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार का क्रमांक 61221,टोकन संख्यां 58 पंजीकरण तिथि 22.05.2021समय 10.23 एएम नाम शाहिद इलियास पिता  मोहम्मद इलियास कोविड 19 बिहार वेब पोर्टल में क्रमांक 78 नाम हैं  शाहिद इलियास पिता मोहम्मद इलियास परिवार का सम्पर्क नम्बर 9304362983/62023261 जिला किशनगंज,वार्ड नंबर 15 लाईन मस्जिद चपरासी मोहल्ला नगरपरिषद,किशनगंज जांच की तारीख 22.05.2021 मृत्यु की तारीख 01.05.2021
Leave A Reply

Your email address will not be published.