‘Pathan’ की जबरदस्त ओपनिंग, ‘बायकॉट गैंग’ को दर्शकों ने सिनेमा घरों से भगाया

0 19

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था यही वजह रही कि फिल्म की एडवांस

फिल्म ‘पठान’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था यही वजह रही कि फिल्म की एडवांस बुकिंग ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्म ‘पठान‘ के साथ 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फैंस इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं, क्योंकि किंग खान इस फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान सोल्जर के रोल में हैं। पहले दिन पहला शो देखने के लिए सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर भीड़ जुट गई है। आइए जानते हैं फैंस को कैसी लगी है ये फिल्म और ट्विटर पर फिल्म को लेकर फैंस के क्या रिएक्शन हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.