युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत हैं नजमा खातून।
|
बिहार: सीतामढ़ी जिले के रूनी सैदपुर विधान सभा क्षेत्र एवम रूनी सैदपुर प्रखंड के रकसिया गांव की रहने वाली मोहम्मद गाजी साहब की पत्नी नजमा खातून को पटना बिहार की धरती पर इलेक्शन आयोग द्वारा सम्मानित किया गया है। नजमा खातून बहुत ही ईमानदार और अपने काम के प्रति भी बहुत ही ईमानदार हैं। आप को बता दें कि नजमा खातून केन्द्र संख्या २३५ की बी एल ओ हैं। नजमा खातून का परिवार अपने इलाके में शिक्षित परिवार में माना जाता हैै। छेत्र के सारे लोग उन को सम्मानित होने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं और आशा करते हैं वो इसी तरह निष्ठा पूर्वक काम कर के नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का श्रोत बने।
नजमा खातून के दामाद मास्टर चांद रायपुरी और उन के सब से करीबी दोस्त इम्तियाज आलम अंजुम बिहार मेडिकल रायपुर ने भी खुशी का इजहार कर उन्हें मुबारक बाद पेश किया है।