बड़े इंजन और एडवांस फीचर के साथ लौट रही है Yamaha RX100
|
न्यू दिल्ली -1980 से 1990 तक की यामाहा बाइक्स की चमक हर किसी को याद है। 1980 से हाल तक लोकप्रिय रही Yamaha RX100 बाइक अपनी स्पीड के लिए पहचानी जाती थी। हालांकि, कंपनी ने कुछ साल पहले इस बाइक को बंद कर दिया था। लेकिन, इसे फिर से नए बदलाव के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते हैं इसपर क्या कहती है रिपोर्ट्स मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, यामाहा ने घोषणा की है कि नेक्स्ट जेनरेशन की आरएक्स 100 को बड़े इंजन और एडवांस फीचर के साथ फिर से लॉन्च किया जाएगा।
कैसा हो सकता है इंजन?
उम्मीद की जा रही है कि नई अपकमिंग आरएक्स100 बाइक को पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन के साथ लाया जाएगा। वर्तमान समय में कंपनी के पास 125 सीसी इंजन वाला फेमस रेडर 125 मॉडल है। वहीं, यामाहा के 150cc और 250cc इंजन वाले मॉडल्स भी खूब पसंद किए जाते हैं। इसलिए, उम्मीद है कि अपकमिंग बाइक 125cc से 250cc रेंज के बीच आ सकती है। इस इंजन के साथ RX100 सीधा Royal Ennfield की मोटरसाइकिलो
यामाहा आरएक्स 100 को इमिशन नॉर्मसके चलते बंद किया गया था। भारत में आज भी सेकेंड हैंड बाइक डीलर्स पर यह बाइक मौजूद है और भारतीय सड़कों पर भी इसे चलते हुए देखा जा सकता है।
Source-jagran