यूनाइटेड अरब एमिरेट्स दुबई में Tiifa ने भारत का लहराया परचम।

TIIFA के चेयरमैन डॉक्टर शमीम ए. खान ने जर्नलिज्म टुडे को बताया की दुबई में TIIFA ने सफलतम (FACE OF THE WORLD AWARD) अवार्ड संपन्न किया जहां दुनिया भर में ऐसे बहुत से लोग है जो निस्वार्थ भावना से देश और विदेश में अपने कार्यो को करते है और दुनिया की पहचान के मोहताज नहीं लेकिन ऐसे लोगों को TIIFA दुनिया के मंच पर लाता है।

0 45

TIIFA (FACE OF THE WORLD AWARD ) में SHARJAH, USA , DUBAI से आये रुलर्स ने लगाए चार चाँद।

इटली अमेरिका और दुनिया भर के डेलीगेट्स TIIFA (FACE OF THE WORLD AWARD) में हुए शामिल

TIIFA के चेयरमैन डॉक्टर शमीम ए खान ने दुबई में मचाई धूम TIIFA (FACE OF THE WORLD AWARD) में दुनिया की जानी मानी हस्तियों ने लिया भाग

TIIFA अवार्ड दुनियाभर में अपना लोहा मनवा चूका है इससे पहले TIIFA के 10 सीजन ने सफलता के झंडे गाड़े थे और अब फिर से देश का नाम रोशन कर दिया है आपको बता दे की TIIFA (FACE OF THE WORLD AWARD) अवार्ड दुबई में रविवार को संपन्न हुआ जहा दुनिया के कई देशो के रुलर्स ने TIIFA अवार्ड्स में हिस्सा लिया इतना ही नहीं इटली , अमेरिका जैसे देशो के Deligates , Business Tykoons , Entrepreneurs आदि ने TIIFA में हिस्सा लिया

TIIFA अवार्ड्स में दुबई के रुलर्स ने अपनी उपस्थ्तिति दर्ज कराकर TIIFA की शाम में चार चाँद लगा दिए UNITED ARAB EMIRATES दुबई में रविवार की शाम बेहद खास रही TIIFA (FACE OF THE WORLD AWARD) अवार्ड की शुरुआत डॉक्टर शमीम ए खान की स्पीच से हुई और जानी मानी हस्तियों ने भी अपने विचार इस अवार्ड शो के माध्यम से दुनिया के सामने रखे

TIIFA FACE OF THE WORLD AWARD में देश विदेश की जानी मानी हस्तियों को सम्मानित किया गया Mr. फ्रेस्को इटली से, ज़ाफ़र मुहम्मद अल वारी, Dr. B U अब्दुल्लाह , सरफ़राज़ अहमद , सामी सईद, Dr. मोहम्मद खान, श्री नरेंदर जोशी, श्री मयूर भारती, इफ्तिकार सिद्द्की, श्री गजानंद , श्री जुप्पिली श्रीनिवास, आसिफ पटेल, ज़फर अब्बास, तौसीफ पाशा, डॉक्टर मार्सिन लापा, श्री राजीव गंडोत्रा इन सभी को अलग अलग क्षेत्रों में इनके सराहनीये कार्यो के लिए TIIFA (FACE OF THE WORLD AWARD) अवार्ड से सम्मानित किया गया

TIIFA के चेयरमैन डॉक्टर शमीम ए खान ने बातचीत में बताया की दुबई में TIIFA ने सफलतम TIIFA (FACE OF THE WORLD AWARD) अवार्ड संपन्न किया दुनिया भर में ऐसे बहोत से लोग है जो निस्वार्थ भावना से देश और विदेश में अपने कार्यो को करते है और दुनिया की पहचान के मोहताज नहीं लेकिन ऐसे लोगो को TIIFA दुनिया के उस मंच पर लाता है और उन्हें सम्मानित करता है वो सभी देश दुनिया के सामने एक ऐसी मिसाल है जिसमे इंसानियत को एक अलग ही मुकाम मिलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.